Jesus Prayer in Hindi | Yeshu Prayer in Hindi
प्रार्थना हमें हमारे प्रभु से जोड़ती है। यदि हम प्रार्थना के साथ उसकी उपस्थिति में आते हैं, तो वह हमारे जीवन को बदल देता है। इस लेख में, हम Jesus Prayer in Hindi के बारे में जानेंगे। जब शिष्यों ने यीशु से पूछा कि प्रार्थना कैसे करें, तो उसने उन्हें एक प्रार्थना सिखाई और उसे यीशु की प्रार्थना (Yeshu Prayer in Hindi) कहा जाता है।
यीशु ने अपने शिष्यों को प्रार्थना करना सिखाया और यह मत्ती 6:9-15 में लिखा है
इसलिए इस प्रकार प्रार्थना करो:
स्वर्ग धाम में हमारे पिता,
तेरा नाम पवित्र रहे।
जगत में तेरा राज्य आए।
तेरी इच्छा जैसे स्वर्ग में पूरी होती है वैसे ही पृथ्वी पर भी पूरी हो।
दिन प्रतिदिन का आहार तू आज हमें दे।
अपराधों को क्षमा दान कर
जैसे हमने अपने अपराधी क्षमा किये।
हमें परीक्षा में न ला
परन्तु बुराई से बचा।
क्योंकि राज्य और पराक्रम और महिमा सदा तेरे ही हैं। आमीन
No comments: