Blogger news

Important Hindi Bible Verses About Anger

Important Bible Verses About Anger in Hindi | क्रोध के बारे में महत्वपूर्ण बाइबिल आयतें

हर दिन हम अपने गुस्से से निपटते हैं। हमारे आस-पास बहुत सी चीजें हमें गुस्सा दिलाती हैं। हम गुस्से में हैं क्योंकि चीजें वैसी नहीं हैं जैसा हमने सोचा था, लोग वैसे नहीं हैं जैसे हमने सोचा था।

Bible Verses About Anger in Hindi


आप कहाँ जा सकते हैं जब क्रोध के साथ आपका संघर्ष एक दैनिक की तरह लगता है, शायद प्रति घंटा भी? परमेश्वर का वचन! पवित्रशास्त्र हमें क्रोध के खतरे और मूर्खता की ओर संकेत करता है। "शांति के बारे में बाइबल की आयतें", "तनाव के बारे में बाइबल की आयतें", और "दृढ़ता के बारे में बाइबल की आयतें" पढ़ने से हमें मदद मिलेगी।

हमने यहाँ क्रोध के बारे में बाइबल के आयतें पर ध्यान दिया है। बाइबल की ये आयतें आपको गुस्से से निपटने में मदद करेंगी।

भजन संहिता 37:8
क्रोध मत करो, आवेश छोड़ो, मत झुँझलाओ। यह बुराई की ओर ले जाता है

नीतिवचन 14:29
धैर्यपूर्ण व्यक्ति बहुत समझ बूझ रखता है, किन्तु ऐसा व्यक्ति जिसे जल्दी से क्रोध आये वह तो अपनी ही मूर्खता दिखाता है।

नीतिवचन 15:1
कोमल उत्तर से क्रोध शांत होता है किन्तु कठोर वचन क्रोध को भड़काता है।

नीतिवचन 15:18
क्रोधी जन मतभेद भड़काता रहता है, जबकि सहनशील जन झगड़े को शांत करता।

नीतिवचन 29:22
क्रोधी मनुष्य मतभेद भड़काता है, और ऐसा जन जिसको क्रोध आता हो, बहुत से पापों का अपराधी बनता है।

नीतिवचन 22:24
तू क्रोधी स्वभाव के मनुष्यों के साथ कभी मित्रता मत कर और उसके साथ, अपने को मत जोड़ जिसको शीघ्र क्रोध आ जाता है।

सभोपदेशक 7:9
क्रोध में जल्दी से मत आओ क्योंकि क्रोध में आना मूर्खता है।

2 तीमुथियुस 2:24
और प्रभु के सेवक को तो झगड़ना ही नहीं चाहिए। उसे तो सब पर दया करनी चाहिए। उसे शिक्षा देने में योग्य होना चाहिए। उसे सहनशील होना चाहिए।

सभोपदेशक 10:4
तुम्हारा अधिकारी तुमसे रूष्ट है, बस इसी कारण से अपना काम कभी मत छोड़ो। यदि तुम शांत और सहायक बने रहो तो तुम बड़ी से बड़ी गलातियों को सुधार सकते हो।

इफिसियों 4:26
क्रोध तो करो, पर पाप मत करो: सूर्य अस्त होने तक तुम्हारा क्रोध न रहे। और न शैतान को अवसर दो।

इफिसियों 4:31
सब प्रकार की कड़वाहट और प्रकोप और क्रोध, और कलह, और निन्दा सब बैरभाव समेत तुम से दूर की जाए।

इफिसियों 6:4
और हे बच्चे वालों अपने बच्चों को रिस न दिलाओ परन्तु प्रभु की शिक्षा, और चितावनी देते हुए, उन का पालन-पोषण करो

Also Read Bible Verses about Love

कुलुस्सियों 3:8
किन्तु अब तुम्हें इन सब बातों के साथ साथ क्रोध, झुँझलाहट, शत्रुता, निन्दा-भाव और अपशब्द बोलने से छुटकारा पा लेना चाहिए।

2 तीमुथियुस 2:8
इसलिए मेरी इच्छा है कि हर कहीं सब पुरुष पवित्र हाथों को उपर उठाकर परमेश्वर के प्रति समर्पित हो बिना किसी क्रोध अथवा मन-मुटाव के प्रार्थना करें।

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.